फिरोजाबाद:जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए 10 जुलाई को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ जिला और पुलिस प्रशासन की भी परीक्षा होगी. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए फिरोजाबाद जिले में आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा ने कमान संभाल ली है. आईजी नवीन आरोरा ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि घोषित होते ही सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. फिरोजाबाद में 9 विकास खंड हैं जिनके लिए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना है. जिन ब्लाकों में प्रमुख के लिए चुनाव होगा. वह फिरोजाबाद सदर, टूण्डला, नारखी, हाथवंत, शिकोहाबाद, मदनपुर,अरांव, एका और जसराना है. इन ब्लॉकों में 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और 8 जुलाई को नामांकन होगा. इन चुनावों में सपा और बीजेपी के नेताओं के बीच घमासान के आसार है. चूंकि फिरोजाबाद जिला समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इसलिए सपा की कोशिश होगी कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीटें जीते.