उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पुलिस की होगी अग्निपरीक्षा, आईजी बोले-हमारी व्यवस्था फूलप्रूफ - block pramukh election in Firozabad

फिरोजाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कराने के लिए आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा ने कमर कस ली है. उन्होंने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग.
राज्य निर्वाचन आयोग.

By

Published : Jul 7, 2021, 12:53 PM IST

फिरोजाबाद:जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए 10 जुलाई को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ जिला और पुलिस प्रशासन की भी परीक्षा होगी. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए फिरोजाबाद जिले में आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा ने कमान संभाल ली है. आईजी नवीन आरोरा ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथि घोषित होते ही सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. फिरोजाबाद में 9 विकास खंड हैं जिनके लिए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना है. जिन ब्लाकों में प्रमुख के लिए चुनाव होगा. वह फिरोजाबाद सदर, टूण्डला, नारखी, हाथवंत, शिकोहाबाद, मदनपुर,अरांव, एका और जसराना है. इन ब्लॉकों में 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और 8 जुलाई को नामांकन होगा. इन चुनावों में सपा और बीजेपी के नेताओं के बीच घमासान के आसार है. चूंकि फिरोजाबाद जिला समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इसलिए सपा की कोशिश होगी कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीटें जीते.

जानकारी देते आईजी नवीन अरोरा.

वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की भी नजर भी इन सीटों को जीतने पर होगी. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और आपातस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने भी फूलप्रूफ इंतजाम किए हैं.

आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा का कहना है कि इन चुनावों में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि जिला पंचायत की तरह यह चुनाव भी शांति से संपन्न हो. प्रत्याशियों का बैकग्राउंड तलाशा जा रहा है. साथ ही दुर्घटना, कोविड, डबल बेरिकेटिंग इंतजाम, पार्किंग, धारा 144 के अनुपालन कराने के फूलप्रूफ इंतजाम किए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details