फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने बगैर दस्तावेज के होटल में रुके चार युवक और पांच युवतियों को मौके से हिरासत में ले लियाा. बताया जाता है कि गेस्ट हाउस के मालिक द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी की गई जिसके चलते पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना के शीतल खां रोड पर एक गेस्ट हाउस में कई थानों की पुलिस, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ हरिमोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इससे मौके पर हड़कंप मच गया. कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार युवक और पांच युवतियों को अलग-अलग कमरों से बरामद किया.
यह भी पढ़ें- छेड़खानी पर डीएसपी का डॉयलाग, जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं...