फिरोजाबाद:जिले में अपराधियों की धरपकड़ के साथ साथ उन्हें चिन्हित करने और उन शिकंजा कसने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है. एसएसपी ने ऑपरेशन कुंडली के तहत 45 दिनों में 51अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है.
फिरोजाबाद पुलिस का कुंडली अभियान
फिरोजाबाद:जिले में अपराधियों की धरपकड़ के साथ साथ उन्हें चिन्हित करने और उन शिकंजा कसने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है. एसएसपी ने ऑपरेशन कुंडली के तहत 45 दिनों में 51अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है.
फिरोजाबाद पुलिस का कुंडली अभियान
कुंडली अभियान के तहत उन अपराधियों को चिन्हित करने का काम चल रहा है, जो लंबे समय से अपराध जगत में हैं. आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद कई बदमाश तो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने अभियान कुंडली शुरू किया है. इस अभियान के तहत 45 दिनों में 51 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. यह बदमाश लूट,हत्या और डकैती की जघन्य वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.
पुलिस इससे पहले भी कई अपराधियो पर शिकंजा कस चुकी है.आतंक का पर्याय माने जाने वाले कुख्यात बदमाश रंगीला,हपुड़िया, पर 20- 20 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है, जबकि 11 शराब माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. सतीश कलुआ गैंग के 14 सदस्यों को पुलिस एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है. दो बदमाश गोली लगने से घायल भी हो चुके हैं.