फ़िरोज़ाबाद : यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर करीब 100 से ज्यादा वाहनों को सीज कर दिया. यातायात नियमों के प्रति लोगों को लगातार जागरूक करने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा है. जिन वाहनों को सीज किया गया है उनमें अधिकांश वाहनों के मालिकों के पास वाहन के कागजात ही नहीं थे.
पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने बताया कि शिकोहाबाद पुलिस टीम ने 32, थाना उत्तर पुलिस ने 12, सिरसागंज पुलिस ने 10 वाहनों को सीज किया है जबकि जसराना, फरिहा, पचोखरा थाना इलाके में एक भी वाहन को सीज़ नहीं किया गया है. मीडिया सेल के मुताबिक उन वाहनों को सीज किया गया है जो यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे थे. इनमें हेलमेट,सीटबेल्ट का प्रयोग न किया जाना, ट्रैफिक लाइट का पालन न करना, गाड़ियों के कागजात न रखना,उल्टी दिशा में गाड़ी चलाना आदि शामिल है. एसएसपी ने बताया कि आगे भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा.