फिरोजाबाद : पुलिस ने जिले में हो रही ट्रैक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 6 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने किया ट्रैक्टर लुटेरे गैंग का खुलासा नसीरपुर थाना क्षेत्र में 27 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को तमंचे की नोक पर लूट लिया था, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी. ये शातिर लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे.
क्राइम ब्रांच प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश भूसे से लदे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को बेचने के लिए बलाई घाट बेरियर से होते हुए आगरा की तरफ जा रहे हैं. तभी क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर 6 लुटेरों को दबोच लिया. दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए.
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि जिला पुलिस काफी समय से इन आरोपियों की तलाश में थी. लुटेरे रेकी करने के बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार हुए दो शातिर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.