फिरोजाबादः जिले की पोक्सो अदालत ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनायी है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर दोषी को छह माह का अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. बता दें कि दोषी ने एक साल चार महीने पहले 5 साल की एक मासूम के साथ दरिंदगी की थी.
जिले के थाना नारखी में महिला ने एक केस दर्ज कराया गया था. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 10 अगस्त 2020 को उसी के ही गांव का सूरज नामक एक युवक उसकी पांच साल की बेटी को दुकान से टॉफी, नमकीन दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. इसके बाद सूरज कुमार ने अपने चाचा के मकान में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
जानकारी होने पर परिजन पीड़ित को थाना नारखी ले जाकर सूरज के खिलाफ तहरीर दी थी. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण और गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था.