फिरोजाबाद:जनपद में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने साइकिल सवार एक पल्लेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची. वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. सभी तथ्यों की जानकारी की जा रही है.
जसराना थाना क्षेत्र के गांव उतरारा गांव का रहने वाला महेश चंद्र (42) शिकोहाबाद की मंडी में पल्लेदारी का काम करता है. शाम को अपना काम खत्म कर साइकिल से गांव जा रहा था. जैसे ही वह गांव की ओर मुड़ा तभी अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर भाग गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ महेश का शव पड़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.