लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में घर में अकेले रह रहे एक ग्रामीण की ईंटों से कुचल कर हत्या कर दी गई. रविवार की रात में पुलिस ने मकान से युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब युवक के मकान से खून से मुंह सना हुआ एक कुत्ता बाहर निकला. कुत्ते को देखकर पड़ोसियों में हड़कंप मच गया. पड़ोसी के मकान के अंदर गए तो हालत देखकर उनकी चीख निकल गई. युवक का रक्तरंजित शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव अरमरा जट्ट की है. इस गांव में रहने वाले ललित पुत्र देवेन्द्र सिंह का रक्त रंजित शव चारपाई पर पड़ा था. ललित घर में अकेला ही रहता था. उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. रविवार रात में ललित के मकान से एक कुत्ता बाहर निकला जिसके मुंह में खून लगा था. पड़ोसियों ने जब कुत्ते को इस हाल में बाहर निकलते हए देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ. पड़ोसियों ने घर में अंदर झांक कर देखा तो ललित का शव चारपाई पर पड़ा था और शरीर खून से लथपथ था. पड़ोसियों द्वारा घटना की पुलिस को दी गई.