फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के एक युवक ने खुद को पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात बताकर महिला को प्रेमजाल में फसाया और फिर उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. 10 साल बाद युवक पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहने लगा है. इस बाबत पत्नी ने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति खुद को सीआईएसफ का जवान बताता है जबकि उसका आई कार्ड फर्जी है. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
पुलिस के अनुसार महिला नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद की रहने वाली है. महिला द्वारा एसपी देहात से की गई शिकायत के अनुसार उसका पति अवधेश जो कि खुद को अर्धसैनिक बल सीआईएसफ का जवान बताता है और उसके पास आई कार्ड भी है. हकीकत में वह सीआईएसफ का जवान नहीं है. केवल वह लोगों को गुमराह करता है. महिला के अनुसार उसने खुद को अर्धसैनिक बल का जवान बता कर मुझे भी प्रेमजाल में फंसाया था और मेरे साथ शादी कर ली. काफी समय बाद मुझे उसकी हकीकत का पता चला, लेकिन मजबूरीवश उसके साथ रहने को मजबूर थी.