उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad Murder: प्रेमी भतीजे से पति की हत्या कराने वाली पत्नी गिरफ्तार, वारदात के बाद से थी फरार - थाना प्रभारी शिकोहाबाद

फिरोजाबाद में मजदूर की ईंट से कुचलकर हत्या (Firozabad Murder) के मामले में मृतक नईम की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा
थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा

By

Published : Feb 7, 2023, 10:13 PM IST

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक मजदूर की हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृतक की पत्नी के प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.

थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि एक जनवरी 2023 को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में मलिखानपुर रोड़ पर पवन भट्टा के पास एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. युवक की ईट से कुचलकर हत्या की गयी थी. मृतक की शिनाख्त नईम मूल निवासी मोहल्ला शीश नगर थाना सिकंदराराऊ के रूप में हुआ था. जो कि अपनी पत्नी हसनेरा उर्फ शबाना के साथ शिकोहाबाद शंकरपुरी मोहल्ले में किराये पर रहता था. मृतक नईम मजदूरी करता था.

थाना प्रभारी ने बताया कि शबाना के संबंध अपने भतीजे शहरुख से हो गए थे. शाहरुख और शबाना दोनों नईम को रास्ते का कांटा समझने लगे थे. इसके बाद नईम को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. शहरुख ने योजनाबद्ध तरीके से घटनास्थल पर ले जाकर नईम को एक जनवरी को जमकर शराब पिलाई. शराब के लिए रुपये भी पत्नी शबाना ने ही दिए थे. शहरुख ने नशे में धुत नईम को सिर पर ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस की जांच पड़ताल में शाहरुख और शबाना की भूमिका उजागर हुई. इसके बाद पुलिस ने शहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से शबाना फरार हो गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि शबाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी महिला पर भी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Robbery in Agra: 40 लाख डकैती और 10 लाख की चोरी का वांछित बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details