फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. नगर निगम में ठेकेदारों को काम देने और भुगतान की एवज में उनसे मोटी रकम लेने का खुलासा हुआ है. इस संबंध में नगर निगम का कोई भी अफसर बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन, बीजेपी के नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा है कि वह इस मामले को शासन में ले जाएंगे. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इसमें ठेकेदार उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं. वहीं, अपर नगर आयुक्त उन्हें ऐसी बात न करने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नगर निगम के ठेकेदारों ने अपर आयुक्त की गाड़ी को घेरकर जमकर हंगामा किया था. आरोप लगाया था कि अपर नगर आयुक्त जिनके पास नगर आयुक्त का भी चार्ज था, उन्होंने ठेकेदारों से एडवांस में पैसे लिए थे. उन्हें नए ठेके देने के साथ ही पुराने भुगतान का वादा भी किया था. लेकिन, न ही उन्हें ठेका मिला और न ही उनके पुराने भुगतान हुए. नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त दोनों का ट्रांसफर हो चुका है.
इसे भी पढ़े-मेरठ नगर निगम में बड़ा फेरबदल, 45 बाबुओं के पटलों में बदलाव