फिरोजाबाद: दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, लेकिन जिले में गांधी जयंती के मौके पर भी सड़कों से कूड़ा नहीं उठ सका. यहां सफाईकर्मी हाथरस कांड को लेकर हड़ताल पर रहे. सफाईकर्मियों ने एलान किया है कि जब तक हाथरस की बेटी को इंसाफ नहीं मिल जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
फिरोजाबाद: गांधी जयंती पर भी नहीं उठे कूड़े के ढेर, जानिये वजह
गांधी जयंती पर भी फिरोजाबाद में कूड़ा नहीं उठा. दरअसल सफाईकर्मी हाथरस कांड को लेकर हड़ताल पर रहे. सफाईकर्मियों ने एलान किया है कि जब तक हाथरस की बेटी को इंसाफ नहीं मिल जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
जनपद के चंदपा इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप के साथ-साथ उसके संग बर्बरता भी हुई. युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे देश मे गुस्सा है. सपा और कांग्रेस के नेता सड़कों पर हैं. वहीं जमकर सियासत भी हो रही है. जिले में तो सफाईकर्मी भी हाथरस की घटना को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
सफाईकर्मियों ने नगर निगम में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया. उन्होंने एलान किया कि जब तक हाथरस की बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा, जब तक दुराचारियों को फांसी नहीं होगी, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इधर सफाईकर्मियों की हड़ताल का असर शहर की स्वच्छता पर भी देखा गया. गांधी जयंती के मौके पर भी शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहे.