उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चालक की मौत से गुस्साए कर्मचारियों ने किया हंगामा, 20 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग की - BJP MLA Manish Asija

फिरोजाबाद नगर निगम के टैंकर चालक की सड़क हादसे में मौत के बाद अन्य कर्मचारियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मृतक की पत्नी को नौकरी और 20 लाख मुआवजा की बात की.

फिरोजाबाद नगर निगम
फिरोजाबाद नगर निगम

By

Published : Jun 14, 2022, 3:43 PM IST

फिरोजाबादः नगर निगम के जलकल विभाग में तैनात टैंकर ड्राइवर की हुई सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा किया और कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए. गुस्साये कर्मचारियों ने किसी वाहन को भी बाहर नही निकलने दिया. कर्मचारियों की मांग थी कि मृतक ड्राइवर के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक सहायता मिले और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए. मौके पर पहुंचे बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने कर्मचारियों को आश्वसन दिया. विधायक ने कहा कि वह शासन से बात कर पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद: जुआ खेलने को राजी नहीं हुआ तो गोली मारी, हालत नाजुक

बता दें कि नगर निगम के जलकल विभाग में तैनात टैंकर चालक विशाल शर्मा सोमवार को जलेसर रोड पर टैंकर पलटने से घायल हो गए थे, जिनकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के अन्य कर्मचारी लामबंद हो गए और मंगलवार को जलकल कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए. मौके पर विधायक मनीष असीजा के आश्वासन पर कर्मचारी शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details