फिरोजाबाद:जनपद में बंदरों के हमले से बचने के प्रयास में गिरे चूड़ी व्यापारी की मौत के बाद बुधवार को नगर निगम प्रशासन एक्टिव मोड़ में दिखाई दिया. नगर निगम प्रशासन ने अभियान चलाकर एक ही दिन में 46 बंदरों को पकड़ (46 monkeys caught in Firozabad) लिया. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पकड़े गए बंदरों को जंगल मे छोड़ा जा रहा है.
मंगलवार को दक्षिण थाना क्षेत्र के नई बस्ती में चूड़ी व्यापारी आशीष जैन अपनी छत पर टहल रहे थे. इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया. बंदरों से बचने के लिए आशीष ने पड़ोसी की छत पर कूदने की कोशिश की. इस दौरान पैर फिसलने से आशीष को गंभीर चोटें लगीं और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद नगर निगम पर बंदरों को पकड़ने के लिए दवाब था.