फिरोजाबाद:जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट ने साल 2021 में जसराना के पूर्व विधायक राम प्रकाश यादव और उनके बेटे यादवेंद्र प्रताप के खिलाफ दर्ज हुए आचार संहिता के उल्लंघन के केस में दोनों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बरी कर दिया. उनके खिलाफ पुलिस ने ही आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल की थी, लेकिन अभियोजन पक्ष कोर्ट में साक्ष्य पेश नहीं कर सका.
जसराना के पूर्व विधायक राम प्रकाश यादव के वकील धर्म सिंह यादव के अनुसार पुलिस ने 15 अप्रैल 2021 को पूर्व विधायक राम प्रकाश और उनके पुत्र यादवेंद्र प्रताप के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में कहा गया था कि पूर्व विधायक राम प्रकाश के पुत्र यादवेंद्र वार्ड संख्या 10 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. पिता-पुत्र एक साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके साथ आठ-दस गाड़ियों का काफिला भीहै जो, आदर्श आचार संहिता का उलंघन है.