फिरोजाबादः जसराना थाना क्षेत्र (Jasrana police station area) के एक गांव में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद महिला के परिजनों ने प्रेमी को नंगा कर पेड़ से बांधकर जमकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से बंधे प्रेमी को मुक्त कराया.
जसराना थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पति बाहर रहता है. महिला के तीन बच्चे हैं. महिला का गांव के ही गौतम नामक एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार की रात में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. इसी दौरान परिजनों ने देख लिया और युवक को रस्सी से पेड़ में बांध कर मारा पीटा. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बंधा देखा तो भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पेड़ से खोलकर उससे पूछताछ की.