फिरोजाबादःजनपद के शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अवैध संबंधों में बाधक बनने पर एक महिला ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने ही 11 साल के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने पिता के आरोपों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बच्चे का शव नहर से बरामद कर लिया गया है.
शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुर पजया निवासी मुकीम का 11 वर्षीय बेटा जीशान 19 फरवरी की शाम खेलते-खेलते घर से अचानक लापता हो गया था. इस मामले में 20 फरवरी को बच्चे के पिता मुकीम ने शिकोहाबाद कोतवाली में तहरीर देकर अपनी पत्नी फरजाना और भाई फरमान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मुकीम के अनुसार उसकी पत्नी और भाई ने बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. इसके बाद पुलिस ने नहर में बच्चे के शव की तलाश शुरू कर दी. मासूम बेटे जिशान के पिता के आंसू नहीं थम रहे हैं. वहीं, पुलिस ने जीशान का शव बरामद कर लिया है.