फिरोजाबादः जनपद पुलिस की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस दौरान पुलिस ने एक करोड़ 89 लाख की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस की इस कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच हुआ है. पुलिस का दावा है कि ये संपत्ति शराब की तस्करी से अर्जित की गई थी.
टूंडला पुलिस के मुताबिक गांव उसायनी निवासी सुखवीर उर्फ सूखा जो टूंडला के स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर के फ्लैट नंबर 17 में रहता है. इस कुख्यात शराब माफिया पर करीब करीब 12 मुकदमें दर्ज हैं. मामले मा थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी और एसएसपी के आदेश पर इस माफिया की एक करोड़ 89 लाख 39 हजार कीमत की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया गया.