सीओ कमलेश कुमार ने बताया. फिरोजाबाद: मक्खनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान और उनके चचेरे भाई पर तमंचे से फायर झोंक दिया. इस फायरिंग में गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव इन्दुमई निवासी ग्राम प्रधान जगमोहन यादव ने बताया कि वह अपने चचरे भाई भानु प्रताप के साथ गांव के ही समीप एक स्कूल के पास खड़े थे. इसी दौरान कार सवार कुछ हमलावरों ने उन दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दोनों लोगों को गोली लग गई. उनके चचेरे भाई भानु प्रताप के पेट में गोली लगी है. जबकि उन्हें मामूली छर्रे लगे हैं. गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उनके भाई को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. ग्राम प्रधान के अनुसार जिन लोगों ने फायरिंग की है. उन लोगों से उनका प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसे ग्रामीणों ने शांत कराया था. गुरुवार की रात इन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि इन्दुमई गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भानु प्रताप नाम के घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने घायल की तहरीर पर एक हमलावर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ें- भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार