फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जहां पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आईटीआई (ITI) का एक छात्र खुदकुशी के मकसद से रेलवे ट्रेक पर लेट गया. गनीमत रही कि ट्रेन धीमी थी और जीआरपी के एक दारोगा की समय रहते पटरी पर लेटे छात्र पर नजर पड़ गई, लिहाजा छात्र को पटरी से उठाकर सुरक्षित बचा लिया गया. हालांकि पूरा वाक्य स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन की है. फिलहाल ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पिता की डांट से नाराज छात्र ट्रेन की पटरी पर लेटा, देखें वीडियो - फिरोजाबाद आईटीआई छात्र आत्महत्या
फिरोजाबाद से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. जहां पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आईटीआई (ITI) का एक छात्र खुदकुशी के मकसद से रेलवे ट्रेक पर लेट गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
थाना दक्षिण के मोहल्ला हुमायूंपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र संजय कुमार जो कि आईटीआई का छात्र है. शुक्रवार को अनुज का किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हो गया था और उसे पिता ने डांट दिया था. पिता की डांट से अनुज इस कदर आहत हुआ कि उसने आत्महत्या का मन बना लिया और रेलवे स्टेशन पहुंचकर पटरी पर लेट गया. किस्मत अच्छी थी कि इस समय जीआरपी दारोगा संतोष कुमार की नजर छात्र अनुज पर पड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में दारोगा और अन्य आरपीएफ के जवान दौड़कर अनुज के पास पहुंचे और समय रहते उसे ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर ले आए. गौरतलब है कि घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, दारोगा संतोष कुमार के प्रयास की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
इसे भी पढे़ं-खाने में कम नमक को लेकर हुआ दंपति में झगड़ा, पत्नी ने ट्रेन से कटकर दे दी जान