फिरोजाबाद :ऑक्सीजन की कमी से जूझते फिरोजाबाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. किसी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से न हो इसके लिए सरकार ने फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज को 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए हैं. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इससे मरीज की जिंदगी को बचाया जा सकेगा.
अव्यवस्था के बीच राहत भरी खबर
कोविड महामारी के इस दौर में लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. हालत यह है कि अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत है. ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जा रही है. पिछले दिनों विकास अग्रवाल नामक एक कोविड मरीज ने अस्पताल से ही एक वीडियो शूट कर उसे वायरल किया था, जिसमें उसने अस्पताल की अव्यवस्था और ऑक्सीजन की कमी की पोल खोली थी. बाद में उसकी मौत हो गई.