उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद उद्यान विभाग ने जारी किया अलर्ट,कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालते रहें किसान - आलू की हुई अधिक पैदावार

फिरोजाबाद उद्यान विभाग ने कोल्ड स्टोरेज से आलू निकालते रहने के लिए अलर्ट जारी किया है. जिला उद्यान विभाग (district horticulture department) के अधिकारी विनय कुमार यादव ने आलू के भाव मे बढ़ोत्तरी न होने की उम्मीद जताई है. जिला उद्यान विभाग के अधिकारी विनय कुमार यादव का कहना है कि अगर किसान एक साथ कोल्ड स्टोर से आलू की निकासी करेंगे तो आलू का भाव बढ़ने की बजाय और गिर सकता है, इसलिए किसानों को आलू की निकासी करते रहना चाहिए.

फिरोजाबाद उद्यान विभाग ने जारी किया अलर्ट
फिरोजाबाद उद्यान विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Jul 4, 2021, 1:09 PM IST

फिरोजाबाद:पिछले साल किसानों को आलू की बम्पर कीमत मिली थी, लेकिन इस बार तस्वीर एकदम अलग है. इस बार जो भाव आलू की खुदाई के दौरान था अब भी वही मार्केट भाव है. जिला उद्यान विभाग (district horticulture department) का कहना है कि इस बार आलू की कीमतों में अब बढ़ोत्तरी होने की संभावना काफी कम है. जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव का कहना है कि अभी बड़ी मात्रा में आलू कोल्ड स्टोरेज में डंप हैं और किसान अगर आलू को एक साथ कोल्ड स्टोरेज से निकालेंगे तो कीमत और अधिक गिरेगी. इन स्थितियों को देखते हुए विभाग ने आलू की निकासी शुरू करने के लिए किसानों को सलाह दी है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खूब होता है आलू उत्पादन
दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है. वहीं इसमें फिरोजाबाद जनपद में आलू की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यहां 55 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन में आलू की खेती होती है. बीते वर्ष आलू के रेट बढ़ने से किसानों की खूब बल्ले-बल्ले हुयी थी. पिछले साल के रेट को देखते हुए इस साल आलू की फसल का रकबा भी बढ़ा. इस साल उन किसानों ने भी आलू की खेती कर डाली थी जो कभी आलू नहीं बोते थे. जिसके कारण फिरोजाबाद जनपद में इस बार 16 लाख मीट्रिक टन आलू की पैदावार हुयी है.

जानकारी देते जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार यादव.

आलू की हुई अधिक पैदावार तो आलू के भाव आए औंधे मुंह
इस साल आलू की अधिक पैदावार होने की वजह से आलू के भाव औंधे मुंह आ गए हैं. इस समय लोकल मंडियों में आलू की कीमत पांच सौ रुपये प्रति कुंतल से भी कम है, जो पिछली साल की तुलना में काफी कम है. ऐसे में भाव न मिलने से किसान काफी परेशान है. किसानों ने आलू को कोल्ड स्टोरेज में जमा कर दिया है, इस उम्मीद में कि जब भाव बढ़ेगा तब उसे बाहर निकालकर बाजार में बेचेंगे, लेकिन जिला उद्यान विभाग के अधिकारी विनय कुमार यादव ने आलू के भाव मे बढ़ोत्तरी न होने की उम्मीद जताई है. जिला उद्यान विभाग के अधिकारी विनय कुमार यादव का कहना है कि अगर किसान एक साथ कोल्ड स्टोर से आलू की निकासी करेंगे तो आलू का भाव बढ़ने की बजाय और गिर सकता है, इसलिए किसानों को आलू की निकासी करते रहना चाहिए.

आलू की पढ़ी पैदावार.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में जुलाई के पहले हफ्ते में रोपे जाएंगे 38 लाख से ज्यादा पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details