उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बेरहम महिला शिक्षक, छोटी सी बात पर बच्ची को पीटा और बाल खींचकर उखाड़े

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में महिला शिक्षक की बेरहमी और बर्बरता सामने आई है. स्कूल की एक बच्ची ने पॉटी जाने की इजाजत मांगी तो महिला शिक्षक पहले उसे डांटकर मना कर दिया. इसके बाद जब बच्ची की पॉटी कपडे़ में निकल गई तो महिला शिक्षक ने उसे इस कदर पीटा और बाल पकड़कर झकझोरा कि उसके बाल ही उखड़ गए.

फिरोजाबाद में बेरहम महिला शिक्षक
फिरोजाबाद में बेरहम महिला शिक्षक

By

Published : Feb 23, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 7:00 PM IST

फिरोजाबाद पुलिस से शिकायत करने पहुंचा बच्ची का चाचा.

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में एक महिला शिक्षक की बर्बर सामने आई है. शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने एक मासूम बालिका को बाल पकड़कर जमकर पीटा और उसके बाल पकड़कर इस कदर खींचा कि उसके बाल ही उखड़ आए. बालिका का कसूर सिर्फ इतना था कि जब शिक्षिका ने उसको पॉटी जाने की अनुमति नहीं दी तो उसकी पॉटी कपड़ों में ही निकल गई थी. इसी से नाराज शिक्षक ने मासूम को बाल पकड़कर पीटा, जिससे उसके बाल उखड़ गए. बालिका के पिता ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस संबंध में सीओ शिकोहाबाद का कहना है कि थाना पुलिस को मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

महिला शिक्षक की बर्बरता का यह मामला फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव बोझिया का है. गांव निवासी धर्मेंद्र की चार साल की बेटी अनामिका गांव में ही संचालित होने वाले एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ती है. बालिका के पिता धर्मेंद्र के मुताबिक 22 फरवरी को अनामिका को स्कूल में पॉटी लगी तो उसने महिला टीचर रानी से कहा. पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने अनामिका को डांट कर बैठा दिया. थोड़ी ही देर बाद अनामिका ने कपड़ों में ही पॉटी कर गी. इसी बात पर रानी इस कदर नाराज हुईं कि उसने अनामिका को न केवल पीटा बल्कि बाल पकड़कर झकझोर भी दिया, जिससे उसके बाल भी उखड़ गए.

मासूम अनामिका ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. गुरुवार को उसके पिता धर्मेंद्र जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उससे अभद्र भाषा में बात की. इस पर बच्ची को लेकर धर्मेंद्र शिकोहाबाद कोतवाली पहुंचा और टीचर रानी के खिलाफ लिखित तहरीर दी. यही नही धर्मेंद्र ने सीओ देवेन्द्र सिंह को अनामिका के उखड़े हुए बाल भी दिखाए. सीओ शिकोहाबाद देवेन्द्र सिंह ने बताया कि बालिका के साथ उसके पिता मुझसे मिले थे. मैने थाना पुलिस को निर्देशित किया है कि वह मामले की जांच पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023 : रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ गयासुद्दीन की खास अकबरी पगड़ी में जाएंगे मां गौरा का गौना लेने

Last Updated : Feb 25, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details