फिरोजाबादःजनपद की जीआरपी पुलिस ने विदेशी करेंसी के साथ शनिवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चोर के कब्जे से कई डॉलर और रियाल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इस शातिर चोर ने ब्राजील की एक महिला को अपना निशाना बनाया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
राजकीय रेलवे पुलिस शिकोहाबाद के चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि 22 जनवरी को जीआरपी फिरोजाबाद थाने पर एक चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक 10 जनवरी को टूंडला से बनारस जाते समय फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में ब्राजील की महिला जूलियाना फेरेरिया का पर्स चोरी हो गया था. ब्राजील की यह महिला अपने दो साथियों के साथ बनारस घूमने के लिए आई थी. लेकिन रास्ते में ही उसका पर्स चोरी हो गया. इस पर्स में 100 डॉलर, 50 रियाल, 10 रुपये, पासपोर्ट और अन्य सामान रखा हुआ था. महिला ने इस मामले की शिकायत बनारस में की थी. जिसका केस फिरोजाबाद जीआरपी में दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर प्रदीप कुमार निवासी गांव नगरिया बृज थाना नारखी को गिरफ्तार कर लिया है.