फिरोजाबादः जिले में गोलगप्पे खाने के बाद पैसे देने के विवाद में दुकानदार की हाथ की नस कट गयी, जिससे उसकी मौत हो गई (Golgappa seller death due to cut of vein). बताया जा रहा है पैसे देने के विवाद को लेकर ग्राहक और गोलगप्पा विक्रेता मे हाथापाई हो गई. इस दौरान ठेले में लगे कांच के काउंटर से दुकानदार के हाथ की नस कट गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, यह घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार, घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में नगला बरी की है. यहां 45 बर्षीय संतोष नारायण नगर थाना रामगढ़ मूल निवासी मध्यप्रदेश गोलगप्पे की ठेल लगाकर अपनी जीविका चलाता था. शुक्रवार दोपहर को एक ग्राहक ठेल पर आया और गोलगप्पे खाये. लेकिन पैसे देने की बात पर संतोष और ग्राहक के बीच विवाद हो गया. जो हाथापाई तक पहुंच गया. इसी दौरान ठेले पर लगा गोलगप्पे का काउंटर गिर पड़ा, जिसके कांच से संतोष के हाथ की नस कट गयी. काफी देर तक उसका खून बहता रहा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे डॉक्टर के पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गोलगप्पा विक्रेता की छह बेटियां और एक बेटा है.