फिरोजाबादः विश्वभर में अपनी अलग पहचान रखने वाली फिरोजाबाद की ग्लास इंडस्ट्री (Firozabad Glass Industry) को तुर्की में आए भूकंप के कारण बड़ा झटका लगा है. जिले के विभिन्न आइटम देश से बाहर जिन देशों में निर्यात होते हैं, उनमें एक देश तुर्की भी है. लेकिन, वहां के ताजा हालात के चलते फिरोजाबाद कांच निर्यातकों को गहरा झटका लगा है. इन्हें तुर्की से मिलने वाले ऑर्डर और पेमेंट सभी पर ब्रेक लग गया है, जिससे भूकंप में प्रभावित तुर्की ने फिरोजाबाद के निर्यातकों की टेंशन बढ़ा दी हैं.
निर्यातक मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, स्वीडन, डेनमार्क, कोलंबिया और फ्रांस के साथ-साथ तुर्की में भी फिरोजाबाद निर्मित कांच के आइटम फ्लॉवर पॉट, कैंडल स्टैंड, क्रिस्टल बॉल, क्रिसमस ट्री, बाथरूम के साज सज्जा के वस्तु, ब्रस, कैंडल होडर, लालटेन, बॉल आदि आइटमों का एक्सपोर्ट होता है. एक अनुमान के मुताबिक, यहां से लगभग 25 सौ करोड़ का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक्सपोर्ट होता है. 500 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निर्यात होता है. इसमें अकेले तुर्की में 100 करोड़ रुपये का निर्यात होता है. यहां पंजीकृत निर्यातकों की संख्या 108 है और सक्रिय निर्यातकों की संख्या 70 है.