उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला का अपहरण और रेप मामले में फरार चल रहे सपा नेता का करीबी 9 साल बाद गिरफ्तार - सपा नेता दलवीर सिंह यादव

फिरोजाबाद में एक महिला का अपहरण और रेप हुआ था. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 9 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी सपा नेता का करीबी बताया जा रहा है.

Etv Bharat
9 साल बाद रेप का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:43 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के एका थाना क्षेत्र में नौ साल पहले एक महिला का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया था. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी एक सपा नेता का करीबी है. सपा नेता समेत तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. साल 2014 में समाजवादी की सरकार के दौरान सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गयी थी. लेकिन, बाद में कोर्ट के आदेश पर हुई दुबारा विवेचना के बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू हुई. पुलिस द्वारा इस बहुचर्चित मामले के सभी चारों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

मामला एका थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. साल 2014 में एक महिला ने एका थाने में गांव जेड़ा के पूर्व प्रधान और सपा नेता दलवीर सिंह यादव, प्रवेश यादव, उमाशंकर और बालकराम के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब महिला कोर्ट में बयानों के लिए जा रही थी. कोर्ट में बयान न होने पर पुलिस ने इस एफआईआर में एफआर लगाकर इसे बंद कर दिया था. इसके बाद महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ महिला के अपहरण और गैंगरेप की रिपोर्ट फिर दर्ज की गयी थी. पुलिस ने इस केस को भी बंद कर दिया था. काफी दिनों तक मामला ठंडे बस्ते में रहा.

इसे भी पढ़े-चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था

जून 2023 में इस मामले में पीड़िता के 164 के बयान कोर्ट में हुए. जिसमें पीड़िता ने खुद के साथ हुए गैंगरेप और अपहरण का बयान कोर्ट में दर्ज कराया. कोर्ट के आदेश पर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने मामले की फिर से जांच की और पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी दलवीर सिंह, प्रवेश यादव और उमाशंकर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. जबकि, बालकराम गिरफ्तार नहीं हो सका था. थाना प्रभारी एका अंजीश कुमार ने बताया कि आरोपी बालकराम को शुक्रवार को जेड़ा पुल के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.आरोपी के खिलाफ 7 केस पहले से ही दर्ज है.

यह भी पढ़े-मधुमिता शुक्ला की हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई के क्या हैं मायने?

ABOUT THE AUTHOR

...view details