उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad Mahotsav: जस्सी के गाने पर झूमे लोग, धर्म को लेकर कही यह बात - फिरोजाबाद महोत्सव

फिरोजाबाद के स्थापना दिवस के अवसर पर महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी के गाने पर लोग झूम उठे. जस्सी की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला.

फिरोजाबाद महोत्सव
फिरोजाबाद महोत्सव

By

Published : Jan 29, 2023, 1:23 PM IST

फिरोजाबाद महोत्सव में पंजाबी सिंगर जसबीर सिंह जस्सी

फिरोजाबाद: जनपद में आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन यानी शनिवार को नामचीन कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इस मौके पर लोक कलाकारों ने ब्रज की सुप्रसिद्ध होली का भी मंचन किया, जिससे एक बार फिर होली की याद ताजा हो गई. महोत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने आए मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी ने धर्म पर टीका टिप्पणी करने वालों को भी आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म तोड़ता नहीं है. समाज में नफरत पैदा नहीं करता, बल्कि सभी धर्म लोगों को आपस में जोड़ते हैं. इसलिए हर धर्म का सम्मान होना चाहिए.

बता दें फिरोजाबाद जनपद में जनपद के स्थापना दिवस पर महोत्सव चल रहा है. यह कार्यक्रम 27 जनवरी से शुरू हुआ और 5 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में पहली बार कई नामचीन कलाकार भाग ले रहे हैं. इनमें प्रख्यात सिंगर जसबीर सिंह जस्सी, अनूप जलोटा, कैलाश खेर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी और कब्बाली गायक निजामी बंधु भाग ले रहे हैं. महोत्सव का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किया जा रहा है.

महोत्सव में शनिवार की रात को सिंगर जस्सी ने पंजाबी सॉन्ग पेश किया. उन्होंने अपनी आवाज के जादू से पंडाल में मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान जस्सी मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि आयोजन पहली बार हो रहा है. इसमें मुझे भाग लेने का मौका मिला है. यह उनके लिए भी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आयोजक इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. धर्म को लेकर लगातार हो रही टीका टिप्पणी को लेकर जस्सी ने कहा कि हर व्यक्ति को धर्म का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि, कोई भी धर्म आपस में नफरत पैदा करना नहीं सिखाता. धर्म लोगों को आपस में जोड़ता है, तोड़ता नहीं. समारोह में बृज की होली का भी आयोजन हुआ, जिससे बृज की परंपरा एक बार फिर जीवंत हो गई.

यह भी पढ़ें:प्रवीण तोगड़िया बोले- देश में जल्द लागू हो जनसख्या नियंत्रण कानून, 40 साल बाद हिंदू व राम मंदिर दोनों खतरे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details