फिरोजाबाद: जनपद में आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन यानी शनिवार को नामचीन कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. इस मौके पर लोक कलाकारों ने ब्रज की सुप्रसिद्ध होली का भी मंचन किया, जिससे एक बार फिर होली की याद ताजा हो गई. महोत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति देने आए मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी ने धर्म पर टीका टिप्पणी करने वालों को भी आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म तोड़ता नहीं है. समाज में नफरत पैदा नहीं करता, बल्कि सभी धर्म लोगों को आपस में जोड़ते हैं. इसलिए हर धर्म का सम्मान होना चाहिए.
बता दें फिरोजाबाद जनपद में जनपद के स्थापना दिवस पर महोत्सव चल रहा है. यह कार्यक्रम 27 जनवरी से शुरू हुआ और 5 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में पहली बार कई नामचीन कलाकार भाग ले रहे हैं. इनमें प्रख्यात सिंगर जसबीर सिंह जस्सी, अनूप जलोटा, कैलाश खेर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी और कब्बाली गायक निजामी बंधु भाग ले रहे हैं. महोत्सव का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किया जा रहा है.