फिरोजाबाद:जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित 'फिरोजाबाद महोत्सव' के चौथे दिन यानी मंगलवार की रात कलाकारों के नाम रही. मुंबई से आए कई बड़े कलाकारों ने समारोह में अपने स्वर का जादू बिखेरा और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव की कॉमेडी ने लोगों को खूब गुदगुदाया. वहीं, इंडियन आइडल फाइनल विजेता पूजा चटर्जी और सारेगामापा इंडियन आइडल पर अपनी आवाज की धूम मचाने वाले अर्श मोहम्मद ने अपनी पेशकश के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बता दें कि 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद जिले की स्थापना हुई थी. हर साल 5 फरवरी को जिले का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. लेकिन, इस बार काफी भव्य तरीके से इसे मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई नामचीन कलाकर भाग ले रहे हैं. 27 जनवरी से शुरू हुआ यह कार्यक्रम पांच फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कई कलाकार पार्टिसिपेट कर चुके हैं तो अभी मशहूर भजन और गजल गायक अनूप जलोटा, हेमंत ब्रजवासी, कैलाश खैर जैसे नामचीन हस्तियों का कार्यक्रम प्रस्तावित है.