उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad Mahotsav: राजन श्रीवास्तव ने हंसाया, पूजा चटर्जी और अर्श मोहम्मद ने झुमाया - इंडियन आइडल पूजा चटर्जी

फिरोजाबाद स्थापना दिवस के अवसर पर महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसमें मुंबई के मशहूर कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. सोमवार को हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव, इंडियन आइडल विजेता पूजा चटर्जी और सारेगामापा इंडियन आइडल अर्श मोहम्मद के लोगों का मन मोह लिया.

फिरोजाबाद महोत्सव
फिरोजाबाद महोत्सव

By

Published : Jan 31, 2023, 12:48 PM IST

फिरोजाबाद महोत्सव में मुंबई के कलाकारों ने बिखेरा जादू

फिरोजाबाद:जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित 'फिरोजाबाद महोत्सव' के चौथे दिन यानी मंगलवार की रात कलाकारों के नाम रही. मुंबई से आए कई बड़े कलाकारों ने समारोह में अपने स्वर का जादू बिखेरा और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव की कॉमेडी ने लोगों को खूब गुदगुदाया. वहीं, इंडियन आइडल फाइनल विजेता पूजा चटर्जी और सारेगामापा इंडियन आइडल पर अपनी आवाज की धूम मचाने वाले अर्श मोहम्मद ने अपनी पेशकश के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद जिले की स्थापना हुई थी. हर साल 5 फरवरी को जिले का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है. लेकिन, इस बार काफी भव्य तरीके से इसे मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई नामचीन कलाकर भाग ले रहे हैं. 27 जनवरी से शुरू हुआ यह कार्यक्रम पांच फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कई कलाकार पार्टिसिपेट कर चुके हैं तो अभी मशहूर भजन और गजल गायक अनूप जलोटा, हेमंत ब्रजवासी, कैलाश खैर जैसे नामचीन हस्तियों का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

समारोह के चौथे दिन मुंबई के हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव ने अपने हास्य व्यंगों के जरिए समारोह में श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा कि निजी जिंदगी में हास्य कलाकारों को भी काफी टेंशन रहता है. लेकिन, वे अपनी टेंशन की चिंता न कर दूसरों को हर हाल में हंसाते हैं. समरोह में इंडियन आइडल फाइनल विजेता पूजा चटर्जी और सारेगामा इंडियन आइडल पर अपनी आवाज की धूम मचाने वाले कलाकार अर्श मोहम्मद की आवाज पर दर्शक जमकर झूमे. इन कलाकारों ने भी कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के प्यार से वे काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें:Firozabad Mahotsav: पंजाबी सिंगर जस्सी के गीतों का जादू सिर चढ़कर बोला, धर्म को लेकर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details