फिरोजाबाद:जिलेमें दीपावली से एक दिन पहले जनपद के बड़े अधिकारी की पत्नी के साथ कपड़ा व्यापारी से हुए विवाद के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर फिरोजाबाद के डीएम पर आरोप लगाया कि यह सब उन्हीं के इशारे पर हुआ है.
बता दें कि, 23 अक्टूबर को फिरोजाबाद के एक अधिकारी की पत्नी रसूलपुर थाना क्षेत्र में आसफाबाद में कपड़े की एक दुकान से खरीददारी करने के लिए गयीं थी. किसी बात को लेकर मैडम का दुकानदार से विवाद हुआ. मामला बड़े अफसर की पत्नी से जुड़ा था. लिहाजा जानकारी मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ के अलावा रसूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
दुकानदार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके और अन्य साथियों के साथ मारपीट की. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गयी. दुकानदार और उसके अन्य साथियों, जिनमें एक मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी हैं, सभी का शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया. इस संबंध में अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीएम फिरोजाबाद रवि रंजन की पत्नी के शॉपिंग विवाद में सख्त कार्रवाई की मांग की.