फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिला अदालत ने रेप के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनायी है. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया है. निश्चित धनराशि पीड़िता को भी देनी होगी. अदालत का आदेश आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. एक मामला नाबालिग किशोरी से जुड़ा है तो दूसरे मामले में एक युवती को दो भाई अगवा कर ले गए थे. इसमें उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
पहली घटना उत्तर कोतवाली इलाके की है. थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक 22 साल की एक युवती आठ फरवरी को अपनी मां के साथ दवा लेने अस्पताल गयी थी. इसी दौरान वह लापता हो गई. पीड़िता के भाई ने 13 फरवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बाद में जानकारी हुई कि युवती को औरैया के गांव सिकरना निवासी राजेश और धर्मेंद्र पुत्र रणवीर सिंह बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं.
इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने युवती को बरामद किया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके 164 के बयान दर्ज कराए. अपने बयान में युवती ने बताया कि जब वह दवा लेने के बाद सड़क पार कर रही थी तभी दोपहर एक बजे सफेद रंग की गाड़ी सवार चार लोगों ने उसे खींच लिया. गाड़ी में राजेश, धर्मेंद्र के अलावा अनीता और विनीता नाम की दो महिलाएं भी सवार थीं.