फिरोजाबादः फिरोजाबाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जानलेवा हमले के चार आरोपियों को दोषी करार देते हए उन्हें पांच-पांच साल कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोष सिद्ध चारों आरोपियों पर 81 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न देने पर सजायाफ्ता कैदियों को एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतान पड़ेगा.
अभियोजन पक्ष के अनुसार यह मामला साल 2015 का है. मटसेना थाना क्षेत्र के ऊंधनी गांव निवासी मालिखन सिंह ने 20 दिसंबर 2015 को थाना मटसेना में सगे भाई जसबंत सिंह, मनोज कुमार, सनोज कुमार, टिंकू के खिलाफ मामूली विवाद के कारण गाली गलौज करने, लाठी-डंडे से पीटने की एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और गवाहों के बयान, साक्ष्य संकलन के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. मामले की सुनवाई अपर जिला जज प्रथम की कोर्ट में हुयी.