फिरोजाबाद:जनपद के टूंडला शहर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी पर योगी का बुलडोजर चला. बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी का निर्माण नक्शा पास किए बिना कराया जा रहा था. फिलहाल फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (Firozabad Shikohabad Development Authority) की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस कॉलोनी का काफी हिस्सा ध्वस्त कर दिया है.
निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी पर चला सरकारी बुलडोजर, बगैर मानक बन रही थी कॉलोनी - अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई
फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (Firozabad Shikohabad Development Authority) की टीम ने मंगलवार को निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया.
फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के मुताबिक, जनपद के टूंडला शहर में पॉपुलर रेजिडेंसी बनाई जा रही थी. यह लगभग 15 बीघे में थी. इस कॉलोनाइजर ने प्राधिकरण की अनुमति के बगैर ही निर्माण शुरू कर दिया. जिसकी वजह यह कॉलोनी विवादों में आई. इसके बाद प्रधिकरण ने कॉलोनाइजर के खिलाफ नोटिस जारी किया. लेकिन कॉलोनाइजर ने प्राधिकरण की शर्तों का पालन नहीं किया, लिहाजा मंगलवार को विकास प्राधिकरण की टीम सचिव मनोज कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पक्के निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया.
यह भी पढ़ें:निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत