उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल लेकर भागा कारसवार,  पेट्रोल पंप कर्मचारी को भी कुचल दिया - patrol worker died

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके में कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी को कुचल दिया. ये कारसवार पेट्रोल लेने के बाद पेमेंट किए बगैर भाग रहे थे. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने इन्हें रोकने की कोशिश की थी.

Etv Bharat
कर्मी पर चढ़ाई कार

By

Published : Aug 6, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 8:01 PM IST

फिरोजाबाद: शिकोहाबाद में कार सवारों ने एक पेट्रोल पम्प कर्मचारी को कुचल दिया. आरोपी कार सवार गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद पेमेंट दिए बिना ही भाग रहे थे. जब पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कार सवारों ने उसे कुचल दिया. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया, जिससे कर्मचारी को कुचला गया था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े-रायबरेली: टैंकर ने स्कूल बस में मारी टक्कर, 19 बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एटा चौराहे पर सपा नेता सुरेश चंद्र यादव का पेट्रोल पम्प है. शुक्रवार रात 10 बजे एक वैगनआर गाड़ी इस पेट्रोल पंप पर पहुंची. कारसवार ने पंप पर एक हजार रुपये का पेट्रोल लिया. पेट्रोल लेने के बाद वह बगैर पेमेंट के ही भागने लगा. इसकी जानकारी पेट्रोल पंप कर्मचारी शेर सिंह को हुई तो उसने कार का पीछा किया. कर्मचारी ने मैनपुरी चौराहे के पास जब गाड़ी को सामने से रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी को कर्मचारी पर चढ़ा दिया. घटना से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस गंभीर हालत में शेर सिंह को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कराई. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि देर रात वैगनआर गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे . उसके अनुरूप कार्रवाई होगी.

मृतक का साथी और सीओ कमलेश कुमार ने दी जानकारी

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 6, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details