उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firozabad Accident News : आलू से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइकसवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत - Tractor trolley crushed bike riders

मक्खनपुर थाना क्षेत्र (Firozabad Accident News) में आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई.

म

By

Published : Mar 7, 2023, 1:42 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. होली के त्योहार से ठीक पहले हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र में मक्खनपुर-नसीरपुर रोड की है. चमरौली निवासी फतेह सिंह पुत्र अवधेश कुमार पेशे से किसान है. फतेह सिंह अपने एक साथी अंशुल के साथ किसी कार्य से इसी क्षेत्र में स्थित एक कोल्ड स्टोर गया हुआ था. रविवार दोपहर में वह लौटकर आ रहे थे. इसी दौरान गांव राजपुर बलाई के समीप आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और एक लोडर मैक्स के बीच में उनकी बाइक आ गई. इससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देखकर आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई और दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए.

आलू से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइकसवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत.

Firozabad News: फिरोजाबाद में हत्या के दो आरोपी को दोषी करार, कार्ट ने सुनाई आजीवन कारावास

इसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की मदद से दोनों युवकों को एंबुलेंस के जरिए फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया. आगरा में इलाज के दौरान फतेह सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है. अंशुल की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी मक्खनपुर बैजनाथ सिंह का कहना है कि फतेह सिंह की मौत ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से हुई है. तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : Teacher Rape Case: दोषी को 21 साल की सजा, दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गयी थी पीड़िता, बेटी को दिया था जन्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details