फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रविवार की सुबह मकान के सामने गंदगी फैलाने से मना करने पर दो पक्ष भीड़ गए. इस घटना को लेकर कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें गोली लगने से एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अगरूपुरा की है. ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में राजवीर सिंह और मोतीराम के मकान आमने-सामने हैं. रविवार की सुबह मोतीराम के घर का कोई बच्चा राजवीर के मकान के सामने 'पॉटी' कर आया था. राजवीर पक्ष ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि मोतीराम पक्ष के कई लोगों ने हथियारों से लैस होकर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें राजवीर सिंह पक्ष के पांच लोग घायल हो गए.