फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की सुबह चरी के खेत में 15 वर्षीय किशोरी का शव पड़ा मिला. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि किशोरी की उसी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की सहायता से मौके से साक्ष्य सम्मिलित किए. एसपी सिटी का कहना है कि खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अन्य कई जानकारियां सामने आ सकेंगी.
मामला टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव नगला खार का है. गांव में रहने वाले ग्रीश की बेटी विशाखा शुक्रवार की शाम को खेत पर गई थी. लेकिन, लौटी नहीं. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन भी की लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार को जब लोग काम करने के लिए खेत पर पहुंचे तो विशाखा का शव खेत में पड़ा देख सन्न रह गए. विशाखा के गले पर दुपट्टा कसा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या दुपट्टे से गला घोटकर की गई है.
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा टूण्डला पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली. अधिकारियों के निर्देश पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है.
आशंका यह भी जताई जा रही है कि किशोरी के साथ कोई अनहोनी हुई है. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि नगला खार के ग्राम प्रधान ने किशोरी विशाखा का शव खेत में पड़े होने की जानकारी दी थी. मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं. किशोरी के गले पर दुपट्टा कसा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही जानकारी सामने आएगी. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पति की हत्या में पत्नी और उसके आशिक को उम्र कैद, छह साल की बेटी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे