फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में साइबर ठगों ने ओटीपी पूछकर एक युवक के खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस के सोशल मीडिया सेल को दी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित की धनराशि को उसी के खाते में वापस हो सकी. रकम वापस मिलने पर युवक ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.
नितेश कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी हुमायूंपुर थाना दक्षिण के मुताबिक एक जून को उसके फोन पर एक कॉल आई थी. काॅल करने वाले ने एक प्रोजेक्ट की जानकारी साझी की और मैसेज भेजकर ओटीपी जान लिया. इसके बाद नितेश ने जैसे ही कॉलर को ओटीपी शेयर किया तो कुछ देर बाद ही नितेश के खाते से 19 हजार रुपये कट गए. रुपये कटने का मैसेज आते ही नितेश के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित ने तत्काल थाना दक्षिण पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मामला साइबर सेल के सुपुर्द किया गया.