फिरोजाबाद: कोविड वैक्सिनेशन के मामले में सितंबर के महीने में यूपी का जो जनपद पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी था उसने कुछ ही दिनों में लंबी छलांग लगायी है. यह जनपद अब प्रदेश में 37वें और आगरा मंडल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. जी हां, हम बात कर रहे है फिरोजाबाद जनपद की. अब तक इस जनपद ने कोविड टीकाकरण के मामले में जो तेजी दिखाई है, शायद ही यूपी के अन्य किसी जिले ने दिखाई हो. सीएमओ का कहना है कि विभाग द्वारा घर घर जाकर कराये जा रहे टीकाकरण के कारण जिले ने यह जगह बनायी है. आगे भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा.
आपको बता दें कि कोविड टीकाकरण के मामले में सबसे ज्यादा चिंतनीय हालत फिरोजाबाद जिले की थी. सितंबर माह में जो रैंकिंग सामने आयी थी उसमें फिरोजाबाद 75वें पायदान पर था. यानी कि यूपी में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुआ था. इसके बाद विभाग हरकत में आया और तेजी से यानी कि अभियान चलाकर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू कराया गया तो रैंकिंग में काफी सुधार आया. 75 से यह जिला 74वें स्थान पर आया और अब यह जनपद प्रदेश भर में 37 वें स्थान पर आ गया है.
आगरा मंडल की बात करें तो इस जनपद ने आगरा और मथुरा को भी पीछे छोड़ दिया है और मंडल में दूसरे स्थान पर यह जनपद आया है. अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में अब तक 19 लाख 18 हजार लोगों को टीके की डोज लग चुकी है. जिनमे से 13 लाख 71 हजार दो लोगों को पहली डोज और पांच लाख 47 हजार 66 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.