उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड वैक्शीनेशन को लेकर फिरोजाबाद ने रचा इतिहास - etv bharat news

कोविड टीकाकरण के मामले में फिरोजाबाद ने इतिहास रच दिया है. फिरोजाबाद ने कई जिलों को पीछे छोड़कर, 75 से छलांग लगाकर सीधे 37वें नंबर पर पहुंच गया है. इस उपलब्धि पर सीएमओ ने कहा कि ऐसे ही अभियान जारी रहेगा.

फिरोजाबाद ने रचा इतिहास
फिरोजाबाद ने रचा इतिहास

By

Published : Dec 5, 2021, 1:50 PM IST

फिरोजाबाद: कोविड वैक्सिनेशन के मामले में सितंबर के महीने में यूपी का जो जनपद पूरे प्रदेश में सबसे फिसड्डी था उसने कुछ ही दिनों में लंबी छलांग लगायी है. यह जनपद अब प्रदेश में 37वें और आगरा मंडल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. जी हां, हम बात कर रहे है फिरोजाबाद जनपद की. अब तक इस जनपद ने कोविड टीकाकरण के मामले में जो तेजी दिखाई है, शायद ही यूपी के अन्य किसी जिले ने दिखाई हो. सीएमओ का कहना है कि विभाग द्वारा घर घर जाकर कराये जा रहे टीकाकरण के कारण जिले ने यह जगह बनायी है. आगे भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा.


आपको बता दें कि कोविड टीकाकरण के मामले में सबसे ज्यादा चिंतनीय हालत फिरोजाबाद जिले की थी. सितंबर माह में जो रैंकिंग सामने आयी थी उसमें फिरोजाबाद 75वें पायदान पर था. यानी कि यूपी में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुआ था. इसके बाद विभाग हरकत में आया और तेजी से यानी कि अभियान चलाकर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू कराया गया तो रैंकिंग में काफी सुधार आया. 75 से यह जिला 74वें स्थान पर आया और अब यह जनपद प्रदेश भर में 37 वें स्थान पर आ गया है.

आगरा मंडल की बात करें तो इस जनपद ने आगरा और मथुरा को भी पीछे छोड़ दिया है और मंडल में दूसरे स्थान पर यह जनपद आया है. अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में अब तक 19 लाख 18 हजार लोगों को टीके की डोज लग चुकी है. जिनमे से 13 लाख 71 हजार दो लोगों को पहली डोज और पांच लाख 47 हजार 66 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.

फिरोजाबाद ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, जो काम विपक्ष के लिए था असंभव उसे पीएम मोदी ने किया संभव

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि सितंबर माह में डेंगू और वायरल फीवर की बजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था, लेकिन नवम्बर माह से हमने इस पर विशेष ध्यान दिया. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर दस्तक अभियान चलाकर कोविड वैक्सिनेशन के मामले में इस जनपद को 75 से 37 वें स्थान पर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह का अभियान जारी रहेगा और हम निश्चित तौर पर एक दिन पहले स्थान पर पहुंचेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details