फिरोजाबादः न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए तीन थाना प्रभारियों को नोटिस जारी कर उन्हें मंगलवार को कोर्ट में तलब किया है.अदालत ने पुराने मुकदमों में पुलिस की तरफ से साक्ष्य पेश न करने पर यह कदम उठाया है. जिन थाना प्रभारियों को तलब किया है उनमें टूण्डला, उत्तर और मटसेना के थाना प्रभारी शामिल हैं.
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रृष्टि पांडेय ने जिले के तीन थाना प्रभारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. न्यायालय ने पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्राचीनतम पत्रावलियों के निस्तारण के लिए दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं और न्यायालय ऐसे पुराने मुकदमों को निस्तारित करने का निरंतर प्रयास कर रही है. कोर्ट ने कहा कि थाना अध्यक्षों द्वारा साक्ष्यों को न्यायालय में वर्षों से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है. साक्ष्यों के विरुद्ध न्यायालय से जारी अदेशिकाएं भी वापस पत्रावली में नहीं है.