फिरोजाबाद: जनपद की एक अदालत ने भावली गोलीकांड में गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोषी को 10 साल की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर एक साल नौ महीने की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी होगी. मामले में कुल चार लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. वहीं एक नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट भेजा गया है.
मामला सिरसागंज इलाके से जुड़ा है. यहां के गांव भावली में 24 मार्च 2008 को सत्येंद्र कुमार के भतीजे और गांव के ही लाखन सिंह के लड़कों से गाली-गलौज हो गई थी. इसकी जानकारी करने सत्येंद्र कुमार अपने भाई विपिन कुमार, अखिलेश कुमार, भतीजे योगेश कुमार, अनिल कुमार और गौरव के साथ लाखन सिंह के घर गए थे. तभी लाखन सिंह, उनके पुत्र पुष्पेंद्र, ब्रजेश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोलियां चलने पर सत्येंद्र के भाई विपिन और अखिलेश, भतीजे अनिल, योगेश और गौरव को गोली लग गई. अस्पताल ले जाते समय विपिन की मौत हो गयी. इस मामले में सत्येंद्र की तहरीर पर पुलिस ने लाखन सिंह, उनके पुत्र पुष्पेंद्र, बृजेश एवं गांव के ही रतन सिंह पुत्र मुंशी लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.