फिरोजाबादःजिला न्यायालय में तैनात महिला सिविल जज ने एक मिसाल पेश की है. जहां आम लोग भी सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी कराने से बचते हैं. वहीं, सिविल जज ने अपना प्रसव सरकारी अस्पताल में कराया है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नवजात शिशु का जिला अस्पताल में टीकाकरण भी हुआ है. सिविल जज ने बेटे को जन्म दिया है.
पति के साथ पहुंची अस्पतालःजिला न्यायालय की सिविल जज श्वेता सिंह गर्भवती थीं. सोमवार को उन्हें जब प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने किसी निजी अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने की ठानी. जिससे सरकारी व्यवस्था के प्रति आम जनमानस का भरोसा मजबूत हो सके. इसके बाद न्यायायिक अधिकारी के पद पर तैनात पति प्रभात कुमार के साथ श्वेता सिंह रात में ही अपने जिला महिला अस्पताल पहुचीं और उन्होंने अपना चेकअप कराया. चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह भी दी. जिसके वह भर्ती भी हो गयीं. सोमवार की सुबह चार बजे उन्हें स्टाफ नर्स प्रतिभा जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या चौधरी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन की देखरेख में प्रसव कराया गया.