उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी व्यवस्था पर भरोसाः सिविल जज श्वेता सिंह ने सरकारी अस्पताल में कराई डिलीवरी - Firozabad District Women Hospital

यूपी के फिरोजाबाद में पोस्टेड महिला सिविल जज ने सरकारी अस्पताल में अपनी डिलीवरी (Firozabad civil judge Delivery in government hospital) कराई है. उन्होंने आम आदमी का सरकारी व्यवस्था पर भरोसा बना रहे, इसलिए यह कदम उठाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 4:08 PM IST

फिरोजाबादःजिला न्यायालय में तैनात महिला सिविल जज ने एक मिसाल पेश की है. जहां आम लोग भी सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी कराने से बचते हैं. वहीं, सिविल जज ने अपना प्रसव सरकारी अस्पताल में कराया है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नवजात शिशु का जिला अस्पताल में टीकाकरण भी हुआ है. सिविल जज ने बेटे को जन्म दिया है.

पति के साथ पहुंची अस्पतालःजिला न्यायालय की सिविल जज श्वेता सिंह गर्भवती थीं. सोमवार को उन्हें जब प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने किसी निजी अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने की ठानी. जिससे सरकारी व्यवस्था के प्रति आम जनमानस का भरोसा मजबूत हो सके. इसके बाद न्यायायिक अधिकारी के पद पर तैनात पति प्रभात कुमार के साथ श्वेता सिंह रात में ही अपने जिला महिला अस्पताल पहुचीं और उन्होंने अपना चेकअप कराया. चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह भी दी. जिसके वह भर्ती भी हो गयीं. सोमवार की सुबह चार बजे उन्हें स्टाफ नर्स प्रतिभा जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दिव्या चौधरी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन की देखरेख में प्रसव कराया गया.

जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थःमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. नवजात शिशु का टीकाकरण भी करा दिया गया है. श्वेता सिंह का कहना है कि वह अस्पताल भी व्यवस्थाओं से प्रभावित है. साथ ही आम आदमी का सरकारी व्यवस्था पर भरोसा बना रहे, इसलिए यह कदम उठाया है.

इसे भी पढ़ें-हिंदी में फैसले देकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हाईकोर्ट के जज की जानिए क्या है कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details