फिरोजाबादःजिले में जालसाजी के आरोप में पुलिस को सौंपे गए आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम को क्लीन चीट मिल गई है. रविवार को आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम को जालसाज समझकर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस की जांच के बाद इन्हें क्लीन चिट दे दी गई. साथ ही इनके उपकरणों को भी वापस कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मामला फिरोजाबाद के लाइनपार थाना क्षेत्र के राम नगर थियेटर वाली गली का है. यहां चार युवक आयुष्मान कार्ड बना रहे थे. इन युवकों के पास लैपटॉप के अलावा अन्य उपकरण भी थे. ये लोगों का फिंगरप्रिंट ले रहे थे. कुछ लोगों ने इनसे पूछताछ. लेकिन, टीम के मेंबर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और न ही कोई वैध आईकार्ड ही दिखा सके थे.