उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और हापुड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार - सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार

फिरोजाबाद और शाहजहांपुर पुलिस ने लबें समय से वाछिंत चल रहे 25-25 हजार के ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों जिलों की पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. वहीं हापुड़ में गोकशी के वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
25 हजार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 10:51 PM IST

फिरोजाबादःजिले की क्राइम ब्रांच और नगला खंगर थाना पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे 12 से गंभीर अपराधों में शामिल बंटू बाल्मीकि 11 सालों से फरार था. वहीं, शाहजहांपुर में भी एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने वांछित 25000 ईनामी बदमाश वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 26 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी तक अभियान चलाया है. इस 10 दिवसीय अभियान के तहत आरोपी बंटू बाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है. इस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. नगला खंगर पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने बंटू को गांव वीरई पुल अंडरपास के निकट से तीन जनवरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और का कारतूस भी बरामद किया है. सीओ ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, शाहजहांपुर में भी एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे 25000 ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ईनामी अभियुक्त के पास से कटी हुई गाड़ी के पार्ट्स और नगद बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि जिले में इनामी बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मई से वांछित चल रहा 25000 का इनामी अभियुक्त वसीम रिजवी को एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त वसीम रिजवी बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो 4 मामलों में वांछित है. यह चोरी की गाड़ियों का काम करता है. गाड़ियों को काटकर उसके पार्ट्स बेचता है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी और थाना सदर बाजार सोमवार देर रात सूचना मिली कि वांछित अपराधी वसीम रिजवी रोडवेज बस स्टेशन के पास खड़ा है. पुलिस ने घेराबंदी वहीं घेरबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. वसीम रिजवी के ऊपर पुलिस ने गाड़ी चोरी और गाड़ी को काटकर बेचने के आरोप में थाना सदर बाजार और चौक कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया था. इसके बाद से वसीम रिजवी लगातार पुलिस से आंख मिचौली कर रहा था.

इसके अलावा हापुड़ में गोकशी में वांछित चल रहे 25000 का इनामी बदमाश मेहताब को हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम से मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ेंःपड़ोसी ने हमला कर नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, छत पर सुबह बेहोश मिली

Last Updated : Jan 3, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details