फिरोजाबादःजिले की क्राइम ब्रांच और नगला खंगर थाना पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे 12 से गंभीर अपराधों में शामिल बंटू बाल्मीकि 11 सालों से फरार था. वहीं, शाहजहांपुर में भी एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने वांछित 25000 ईनामी बदमाश वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 26 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी तक अभियान चलाया है. इस 10 दिवसीय अभियान के तहत आरोपी बंटू बाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है. इस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. नगला खंगर पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने बंटू को गांव वीरई पुल अंडरपास के निकट से तीन जनवरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और का कारतूस भी बरामद किया है. सीओ ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, शाहजहांपुर में भी एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे 25000 ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ईनामी अभियुक्त के पास से कटी हुई गाड़ी के पार्ट्स और नगद बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि जिले में इनामी बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मई से वांछित चल रहा 25000 का इनामी अभियुक्त वसीम रिजवी को एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त वसीम रिजवी बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो 4 मामलों में वांछित है. यह चोरी की गाड़ियों का काम करता है. गाड़ियों को काटकर उसके पार्ट्स बेचता है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.