उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर फायरिंग, एक घायल - खाद की समस्या

फिरोजाबाद के जसराना इलाके में खाद वितरण के दौरान लाइन में लगने को लेकर दबंगों ने किसान पर फायरिंग (Firing on farmers) कर दी, जिसमें एक किसान घायल हो गया.

खाद वितरण के लिए लगी लाइन
खाद वितरण के लिए लगी लाइन

By

Published : Oct 31, 2022, 10:28 PM IST

फिरोजाबाद: जसराना इलाके में सोमवार को खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर दबंगों ने फायरिंग (Firing on farmers) कर दी. घटना में एक किसान को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के आगरा रेफर किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जसराना इलाके में सोमवार को खाद की समस्या ने उग्र रूप धारण कर लिया. यहां स्योढ़ा गांव में सोमवार को खाद वितरण के दौरान लाइन में लगने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बीच दबंगों ने फायरिंग कर दी, जिससे किसान बिजेंद्र सिंह के पैर में गोली लगी है. मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने किसान को आगरा रेफर कर दिया. जसराना थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या, सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए हत्यारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details