उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में फायरिंग, 5 महिला गिरफ्तार - 5 women arrested in firozabad

फिरोजाबाद में पुरानी रंजिश में शुक्रवार को विवाद में फायरिंग हुई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है और 2 मुकदमे भी दर्ज किए हैं.

पुरानी रंजिश में फायरिंग.
पुरानी रंजिश में फायरिंग.

By

Published : May 30, 2021, 11:17 AM IST

फिरोजाबाद:जनपद के फरिहा थाना क्षेत्र के गांव ईखू में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर बवाल में फायरिंग हुई थी. जहां पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया. इस मामले में 2 मुकदमे भी दर्ज किए गए है. फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

जनपद के फरिहा थाना क्षेत्र के गांव ईखू शुक्रवार को जंग का मैदान बन गया था. यहां पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इमरान नाम के व्यक्ति और उसके गुर्गों ने दूसरे पक्ष के साथ न केवल जमकर मारपीट की बल्कि कई राउंड फायरिंग भी की. इस घटना में गांव की ही रहने वाली मुन्नी बेगम, खुशनुमा, नादिरा, आसवानो, फूलवानों, गुलफाम और कल्लो नामक 6 महिलाओं को गंभीर चोट आई थी. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज भी चल रहा है. इस मामले में शनिवार को दो रिपोर्ट थाना फरिहा में दर्ज कराई गई है.

एक रिपोर्ट गुलफाम ने जावेद, ताहिर, शाकिर, मुख्तयार, मुन्ना, वसीम, कल्लू, इमरान, पप्पू, मुब्ते हसन, अजहरुद्दीन, सोनू, कौशर और नीरज के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जबकि बीट आरक्षी रामबीर ने थाना फरिहा में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.पुलिस ने इस मामले में असगरी, आयशा, रोहिता, हुमा और जैतून नामक पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेल गोलीकांड के मुख्य आरोपी अंशुल दीक्षित का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details