फिरोजाबाद: इंडस्ट्रियल एरिया में एक ट्रक में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रक के अंदर सो रहे चालक और परिचालक ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना गुरुवार देर रात की है. मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंची दमकल
फिरोजाबाद: इंडस्ट्रियल एरिया में एक ट्रक में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रक के अंदर सो रहे चालक और परिचालक ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना गुरुवार देर रात की है. मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंची दमकल
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया नगला भाऊ की है. प्रगति ग्लास कारखाने के पास एक खाली ट्रक खड़ा था. रात में ट्रक के चालक परिचालक उसी में सोए हुए थे. देररात ट्रक से आग की लपटें उठने लगीं. ट्रक से आग की लपटें निकलती को देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की गाड़ी ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक में गैस का छोटा सिलेंडर रखा था. चालक और परिचालक ने रात में खाना भी बनाया था. ऐसा लगता है कि किसी तरह से आग जलती रह गई होगी. इस वजह से ट्रक के केबिन में आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना की जांच करने के बाद दोषियों खिलाफ कार्रवाई होगी.