उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी से मिलने आयी प्रेमिका की गाड़ी में लगी आग, प्रेमी के परिजनों पर आरोप - Shikohabad Police News

फिरोजाबाद जिले में दिल्ली से अपने प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका की सफारी गाड़ी में आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

etv bharat
सफारी गाड़ी में लगी आग

By

Published : Aug 14, 2022, 7:17 PM IST

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को दिल्ली से अपने प्रेमी से मिलने आयी प्रेमिका की सफारी गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गयी. प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों पर गाड़ी को जलाने का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना कि पूछताछ के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, शिकोहाबाद की गुड़ मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का दिल्ली की एक लड़की से अफेयर चल रहा है. लड़के के घर वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं. इसलिए शनिवार की रात में प्रेमिका अपने परिजनों को साथ लेकर सफारी गाड़ी से शिकोहाबाद लड़के और उसके परिजनों से बात करने के लिए आई थी. लड़की और लड़के के परिजनों में वार्तालाप चल ही रहा थी. गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को किनारे कर खाना खाने के लिए चला गया.

सफारी गाड़ी में लगी आग

पढ़ेंः सिरफिरे आशिक ने केक काटने के बहाने प्रेमिका को बुलाकर गला काटा, मौत

इसी दौरान गाड़ी में आग लग गयी. आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देख हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर प्रेमिका के परिजन और अन्य मोहल्ले वाले भी बाहर निकले और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. इस मामले में प्रेमिका ने शिकोहाबाद पुलिस से शिकायत की है कि उसकी गाड़ी को प्रेमी के परिजनों ने ही जलाया है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details