घटना के बारे में बतातीं पीड़िता नाजरीन फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार को गैस सिलेंडर लीक होने से हादसा हो गया. सिलेंडर में हुई लीकेज से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए है, जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिस मकान में यह हादसा हुआ, उसमें चूड़ी ढलाई का काम हो रहा था. स्थानीय लोगों ने दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया.
घटना फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ताडों वाली बगिया की है. फिरोजाबाद में चूड़ियों का उत्पादन तो बड़े-बड़े कारखानों में होता है. लेकिन, उनके डेकोरेशन का काम घरों पर होता है. जिन्हें चूड़ी की जुड़ाई, झलाई और सदाई का नाम दिया जाता है. इस काम में कैरोसिन ऑयल या फिर गैस का इस्तेमाल होता है. गैस से बर्नर जलाकर घरों पर लोग चूड़ी की जुड़ाई, झलाई और सदाई का काम करते हैं.
ताडों वाली बगिया में रहने वाले अनीश पुत्र दूल्हे मियां के मकान में भी चूड़ी की जुड़ाई का काम हो रहा था. शुक्रवार की दोपहर को गैस सिलेंडर अचानक लीक होने से उसमें भयंकर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास में चूड़ी का काम करने वाली महिला नगीना पत्नी अनीश,नवीना, नगमा, नाजरीन पुत्रियां अनीश गंभीर रूप से झुलस गईं. इन लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ काफी इकट्ठी हो गई.
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने झुलसे सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पीड़ित अनीस ने बताया कि इस आग की घटना में उसके घरवालों के झुलसने के साथ-साथ कमरे में रखा सारा सामान भी जल गया है.
ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट मैनेजर को दबंगों ने बांधकर पीटा फिर करंट देकर उलटा लटकाया, देखें Viral Video