फिरोजाबादः जिले के दक्षिणी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में कागज और गत्ते मौजूद होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. घनी आबादी में स्थित फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी पर दमकल की 4 गाड़ियां और सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) की टीम पहुंची. टीम ने करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई. लेकिन, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 3 की है. यहां पर दिलीप यादव और मुकेश यादव नामक दो कारोबारी गिर्राज कोलोगरेश नामक एक गत्ता फैक्ट्री संचालित करते हैं. रविवार की रात में जब यह दोनों पार्टनर और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी फैक्ट्री बंद कर घर चले गए, तभी कुछ ही देर बाद इस फैक्ट्री से धुंआ और आग की लपटें दिखाई देने लगीं. फैक्ट्री में आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई.